ग्रीन जोन में हिंसा के बाद बगदाद में लगी इमरजेंसी

बगदाद : सांसदों द्वारा नए कैबिनेट मंत्रियों पर मंजूरी की मोहर नहीं लगाने के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों के ग्रीन जोन में घुसकर संसद में तोड़फोड़ के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए आपातकाल लगा दिया गया. एएफपी के संवाददाता के अनुसार हजारों प्रदर्शनकारी निषिद्ध इलाके में घुस गये और संसद में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

यहाँ भवन के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की गई. हालाँकि कुछ लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे. संसद में कोरम में पूरा नहीं होने और नए मंत्रियों को मंजूरी नहीं मिलने के बाद यह प्रदर्शन शुरू हुआ.

मौलवी मुक्तादा अल सद्र के शिया शहर नजफ में पत्रकार सम्मेलन के बाद विरोध शुरू हो गया. जिसमें राजनितिक गतिरोध की निंदा तो की गई थी लेकिन ग्रीन जोन में प्रवेश करने का आदेश नहीं दिया.

Related News