जंगली हाथियों ने फिर मचाया आतंक, दो लोगों को कुचला

रायपुर : प्रदेश के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में एक जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचल डाला। वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाएं सुबह कुंकुरी वन उपसंभाग के क्षेत्र में हुई। संभागीय वन अधिकारी ने कहा कि पहली घटना चुलाहापानी गांव के समीप स्थित इब नदी के पास हुई। 

पैरों की मोच का इलाज करा रहे नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी ने शौच के लिये गये 54 वर्षीय पंखासियुस कुजुर को सूंड से पटककर मार डाला। बाद में उसी हाथी ने पहले घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर आगे पंडरीपानी गांव के रहने वाले तारसियुस को कुचलकर मार डाला। तारसियुस उस वक्त जंगल में औषधीय पौधे इकट्ठा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह हाथी जिले के बादलखोल वन अभयारण्य में विचर रहे अपने झुंड से अलग हो गया था। उन्होंने बताया कि वनकर्मी उनकी गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया मृतकों के परिजन को तत्काल 25-25 हजार रुपये की राहत राशि दी गयी।

नक्सलवाद की समस्या को गोली की जगह बातचीत से सुलझाया जा सकता है : अन्ना

जानकारी के लिए बता दें पिछले कई दिनों से प्रदेश में हाथियों ने इस तरह से आतंक मचा रखा है. अब तक इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. जिसके प्रशासन इस पर कार्य कर रहा है.

पांचवे चरण के लिए थमा प्रचार का दौर, कल सात राज्यों की 51 सीटों पर होगा मतदान

The court churu में 10वीं पास के लिए भर्ती, सैलरी 12400 रु

मुरैना : एक ही कुंड में डूब गए तीन सगे भाई, मौत

Related News