2018 तक सभी गांवों को मिलेगी भरपूर बिजली : रघुवर

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2018 तक राज्य के प्रत्येक गांव में बिजली की सुविधा मुहैया उपलब्ध की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी गांवों में शहरों की तर्ज पर नागरिक सुविधाएं और आधारभूत संरचना मिलेगी. स्मार्ट विलेज प्रोग्राम पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी गांवों को ई-विलेज बनाया जाएगा तथा सभी ग्राम पंचायतों को ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी कि उनका डेलीवरी सिस्टम बेहतर हो सके. इससे राज्य को भ्रष्टाचार से निजात मिल सकेगी. सम्मेलन का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग व SIRD द्वारा किया गया था.

दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट विलेज प्रोग्राम की तारीफ़ करते हुए कहा कि पिछले 67 सालों से गांवों की ओर ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अब केंद्र व राज्य सरकार गांवों को प्राथमिकता दे रही है. हमारा लक्ष्य गांवों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना है.

Related News