दिल्ली में गहराया विद्युत संकट

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर विद्युत संकट गहरा गया है। इस मामले में यह बात सामने आई है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक सप्लाय जिस निजी कंपनी के हाथ में है वह कंपनी बीएसईएस के कर्मचारियों का बड़ा खेमा हड़ताल पर पहुंच गया। इतना ही नहीं इन सभी क्षेत्रों में बड़ी देर तक विद्युत प्रदाय बाधित रहा। ऐसे में उमस और गर्मी से लोग मुश्किल में आ गए। दिल्ली में बीएसईएस की दो कंपनियां कार्यरत हैं।

दरअसल कंपनी द्वारा बीएसईएस राजधानी दिल्ली के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में विद्युत वितरण किया जाता है। दूसरी ओर बीएसईएस यमुना का कार्य पूर्वी व केंद्रीय दिल्ली में विद्युत प्रदाय करवाने का भी है। दिल्ली में बीएसईएस की दो कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाय में काम किया जा रहा है।

दूसरी ओर बिजली सप्लाय न होने से दक्षिणी दिल्ली में क्षेत्र देर रात्रि तक अंधेरे में डूबा रहा। इस तरह के क्षेत्रों को कई घंटों की कटौती झेलनी पड़ रही है। दरअसल संगम विहार, प्रहलादपुर, गोविंदपुरी, हौजखास, देवली, साकेत आदि क्षेत्रों में भी काफी समय तक विद्युत प्रदाय बाधित रहा। पश्चिमी दिल्ली में भी लोगों का विद्युत कटौती से बदहाली का माहौल था।

Related News