Election Results 2017 : आज तय होगा, कौन बनेगा KING

सुबह के साथ ही विधानसभा चुनावो के परिणामों पर सबकी नजरे टिकी हुई है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखण्ड में यह चुनाव देखने को मिल रहे है. जहाँ एक तरफ कार्यकर्ताओं में इस चुनाव परिणाम को लेकर जोश देखने को मिल रहा है तो वही जनता की सांसे थमी हुई है. मन्दिरो में भी पूजा का सिलसिला शुरू हो चूका है और अपने अपने कैंडिडेट्स के जीते जाने की कामना की जा रही है.

एग्जिट पोल से जो बात सामने आई है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में 403 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 190-210 सीटे, समाजवादी पार्टी तथा गठबंधित कांग्रेस पार्टी को 110 से 130 सीटे बहुजन समाज पार्टी को 57 से 74 सीटे मिल सकती है. वही अन्य के खाते में 8 सीटे जाने का अनुमान बताया गया है. पंजाब में 117 सीटों में से अकाली दल और गठबंधित भाजपा को 4 से 7 सीटे मिल सकती है.

वही कांग्रेस को 62 से 71 व आम आदमी पार्टी को 42 से 51 सीटे मिल सकती है. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को 53, कांग्रेस को 15 व अन्य को 2 सीटे मिल सकती है. और गोवा राज्य की 40 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 15 से 21 सीटे मिलने का अनुमान है, वही आम आदमी पार्टी को लगभग 4 सीटे व कांग्रेस को 12 से 18 सीटे मिल सकती है. यहां अन्य के खाते में 2 से 8 सीटे जा सकती है. इसके अलावा मणिपुर राज्य में 60 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 25 से 31 व कांग्रेस को 17 से 23 व अन्य को 9 से 15 सीटे मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2017: कहा बनेगी किसकी सरकार, पांच राज्यो के Exit Poll आये सामने

Related News