इन संदेशों से दें अपने ख़ास और प्रियजनों को एकादशी की शुभकामनाएं

आप सभी को बता दें कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को प्रबोधनी या देवोत्थान एकादशी कहते हैं. ऐसे में इसी दिन भगवान विष्णु चार मास के विश्राम के बाद जागते हैं और उनके जागने से सभी शुभ काम होते हैं. ऐसे में इस साल देवोत्थान एकादशी दिनांक 19 नवंबर के दिन यानी सोमवार को है. बताया जा रहा है कि इस दिन भगवान के आगमन की खुशी में उनकी माता लक्ष्मी सहित पूजा की जाएगी और सभी एक दूजे को इस बात की बधाई देंगे. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे मैसेज जिनसे आप अपने ख़ास को बधाई दे सकते हैं.

1. हर घर के आँगन में तुलसी तुलसी बड़ी महान है जिस घर में ये तुलसी रहती वो घर स्वर्ग सामान है तुलसी विवाह की शुभकामना

2. गन्ने के मंडप सजायेंगे हम विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम आप भी होना खुशियों में शामिल तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

 

3 .उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे खुशियों से आंगन भर दो जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे सभी को देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

4. तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे सज गई उनकी जोड़ी तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए जल्दी ले के आओ पिया डोली शुभ तुलसी विवाह

 

5 .सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा दीवारों पर दीयों की माला होगी हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी और माँ तुलसी का विवाह होगा शुभ तुलसी विवाह

पुत्र प्राप्ति के लिए जरूर पढ़े सूर्य चालीसा का सम्पूर्ण पाठ

रविवार के दिन भूलकर भी न करें यह काम वरना...

जिस महिला के ये दो अंग होते हैं बड़े, चमका देती हैं ससुरालवालों की किस्मत

 

Related News