इन खूबसूरत शायरियों से दें सभी को ईद की मुबारक

आप सभी को बता दें कि चाँद के दिखाई देने पर ईद मनाई जाएगी जो आज, कल या 6 जून को मन सकती है. ऐसे में ईद का मौका हो और शायरी के जरिए एक-दूसरे को बधाई ना दी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है. ईद के दिन बधाई का सिलसिला काफी जोरों पर होता है और लोग एक दूजे को जमकर मुबारकबाद देते हैं. इस मीठी ईद के मौके पर मुबारकबाद सिर्फ सादे मैसेज और स्टेटस से देने के बजाय आप यहां दी गई शायरी से करें. जी हाँ, आइए जानते हैं ईद की मुबारकबाद इन शायरी.

1. आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद  ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद

2. ईद का चांद तुम ने देख लिया  चाँद की ईद हो गई होगी 

3. ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम  रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है 

4. आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है  राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है 

5. ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का  ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का 

6. ईद के दिन सब मिलेंगे अपने अपने महबूब से  हम गले मिल मिल के रोएंगे दर -ओ -दीवार से 

7. तुम वो दुआ हो जिसके मांगने के बाद  यह दुआ भी मांगी जाती है के यह किसी और के हक़ में कबूल न हो

8. ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो  और कहियो कि कोई याद किया करता है 

9. देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल  वो आसमाँ का चांद है तू मेरा चांद है 

10. है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से  जाते हो कहां जान मिरी आ के मुक़ाबिल

इनाम और इबादत का दिन होता है ईद-उल-फितर

624 ई. में मनाई गई थी पहली ईद, जानिए ईद मनाने की सबसे ख़ास वजह

ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए अभी से अपनाएं ये टिप्स, चाँद की तरह चमकेगा चेहरा

Related News