आयशर ने लॉन्च किया देश का पहला पर्सनल यूटिलिटी वाहन मल्टिक्स

नई दिल्ली: स्वतन्त्र कारोबारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आयशर मोटर्स ने मल्टिक्स को लॉन्च किया है। यह वाहन अब कारोबारियों की समस्या को ख़त्म करेगा। आयशर मोटर्स और पोलरिस इंडस्ट्रीज के बीच आधी-आधी हिस्सेदारी वाले संयुक्त उपक्रम आयशर पोलरिस ने गुरुवार को देश का पहला पर्सनल यूटिलिटी वाहन मल्टिक्स लॉन्च किया। इस तरह कंपनी ने बिलकुल नए तरह का वाहन पेश किया है। मल्टिक्स खास तौर पर स्वतंत्र कारोबारियों के लिए डिजाइन किया गया है।

देश में इस तरह के तकरीबन 5.8 करोड़ बिजनेसमैन हैं। डीजल इंजन वाले इस नए किस्म के वाहन की शुरुआती कीमत 2,32,850 रुपए (एक्स-शोरूम, जयपुर) है। आयशर मोटर्स के एमडी और सीईओ सिद्घार्थ लाल ने कहा, 'हमने एक ऐसे सेगमेंट पर गौर किया, जहां अब तक बहुत कम कंपनियों की पहुंच है। देश में करीब 6 करोड़ स्वतंत्र कारोबारी हैं। मल्टिक्स खास तौर पर उन्हीं के लिए है।' इस सेगमेंट में कंपनी ने अब तक 350 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Related News