मिस्त्र के राष्ट्रपति को तीन साल की कैद

काहिरा : आमतौर पर पिरामिड और मेसोपोटामिया जैसी सभ्यता के लिए जाना जाने वाला मिस्त्र इन दिनों अपने अपदस्थ राष्ट्रपति पर होने वाली कार्रवाई के लिए जाना जा रहा है। हाल ही में सत्ता से बाहर किए गए राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को भ्रष्टाचार के मामले में 3 वर्ष की सजा सुना दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मिस्त्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक और उनके दो बेटों को भ्रष्टाचार के संबंध में 3 वर्ष की सजा सुनाईं जिसमें उनके पुत्रों कमाल और अला पर 1.79 करोड़ डाॅलर का जुर्माना लगाया।

यही नहीं फैसले के दौरान इन सभी को पिंजरे की तरह दिखाई देने वाले कटघरे में बैठाया गया था। दूसरी ओर न्यायाधीश हसन हसनैन ने फैसला सुनाया तो मुबारक के समर्थक क्रोध में चिल्लाने लगे। वकील फैसले को लेकर अपील कर सकते थे। इन तीनों को वर्ष 2011 में गिरफ्तार किया गया।

Related News