मिस्र के PM इब्राहिम महलाब और उनके मंत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा

मिस्र : प्रधानमंत्री इब्राहिम महलाब और उनके मंत्रिमंडल के इस्तीफे को शनिवार को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने मंजूरी प्रदान कर दी है. राष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने शनिवार की सुबह बैठक कर राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपने का निर्णय लिया. जिसे राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिल गई है लेकिन राष्ट्रपति ने नए मंत्रिमंडल के गठन तक महलाब के मंत्रिमंडल को कथित तौर पर कामकाज जारी रखने का आदेश दिया है.

बीते कुछ सप्ताह महलाब के मंत्रिमंडल के लिए चुनौती पूर्ण बीते हैं. पिछले सप्ताह कृषि मंत्री सलाह हेलाल को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा था. भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. महलाब मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच चल सकती है. कृषि मंत्री के इस्तीफे के बाद मीडिया में खबरें आई थीं कि मंत्रिमंडल से अन्य मंत्रियों को भी हटाया जा सकता है. लेकिन अधिकारियों ने इस बात पर जोर देते हुए कहा था कि भविष्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की उनकी कोई योजना नहीं है.

Related News