एशियाई बाजार में तेजी का रुख

अमेरिकी बाजार में मिल रहे अच्छे संकेतो के बाद एशियाई बाजारों में तेजी दिखाई दे रही है. दरअसल अमेरिकी बाजारों में तेजी का सीधा असर एशियाई बाजार पर दिखाई दे रहा है. जिस कारण एक्सपोर्ट से जुड़े हुए शेयरों में अच्छी खासी खरीदी दिखाई दे रही है. हाल फ़िलहाल सबकी नजरे जापान की तीसरी तिमाही के आकड़ो और चीन के ट्रेड से जुड़े आकड़ो पर रहेगी, जो इसी हफ्ते जारी होने वाले है. जापान का हेंग संग 22293 अंक पर 0.26 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. 

वही निक्केई 19800 अंक के आसपास 1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ व्यापर कर रहा है. वही SGX निफ्टी 7858 अंक पर 0.49 फीसदी की बढ़त के आसपास कारोबार कर रहा है.वही कोरियाई बाजार में भी अच्छी बढ़त देखी गई.जहा इंडेक्स कोस्पी 0.06 फीसदी बढ़कर 1975 अंक पर व्यापर कर रहा है. 

वही ताईवान इंडेक्स 0.89 की बढ़त के साथ 8473 के पास पहुंच गया. 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ स्ट्रेट्स टाइम्स 2906 पर कारोबार कर रहा है. वही शंघाई कंपोजिट 0.06 फीसदी की गिरावट के बाद 3522 अंक पर व्यापर कर रहा है.

Related News