CM वीरभद्र सिंह पर दर्ज़ हुआ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा

हिमाचल : हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही है, CBI के बाद इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने उनके व उनकी पत्नी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दायर कर लिया है. जानकारी दे की आय से अधिक संपत्ति मामले में सिंह पहले ही CBI की जांच से गुजर रहे हैं,

अब उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्रालय के ED से भी जूझना पड़ेगा. इस मामले के बाद अब मुख्यमंत्री पर राजनीतिक दबाव बढऩे की संभावनाओ ने जोर पकड़ लिया है, बता दे की ED का आरोप है की गैरकानूनी रूप से कमाई गई संपत्ति को लीगल दिखने के लिए वीरभद्र की आयकर रिटर्न में फर्जी एंट्री की गई है.

ED ने यह भी आरोप लगाया कि 2009 से 2011 तक इस्पात मंत्री रहते हुए सिंह ने कथित तौर पर अज्ञात स्रोतों से कमाए 6.03 करोड़ रुपए की गलत एंट्रियां करने के आरोप हैं. ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया है.

Related News