तीस करोड़ के लोन मामले में ईडी ने एसपी सिंह से की पूछताछ

नई दिल्ली : 30 करोड़ रुपये के बैंक लोन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह के पूर्व सलाहकार एसपी सिंह से पूछताछ करने का मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार एसपी सिंह ने सिडीकेंट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से कथित लोन लिया था. इन पर लोन लेकर वापस ना देने का आरोप है.

मिली जानकारी के अनुसार असम रायफल को सामान सप्लाई करने के लिए लोन लिया गया था. आरोप है कि लोन का पैसा दूसरी कंपनियों में भेजा गया. कांन्ट्रेक्ट पहले से ही विवादों में था.

बता दें कि सीबीआई ने भी एसपी सिंह के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया हुआ है. एसपी सिंह कई मंत्रियों के साथ रह चुके हैं. इस मामले में उनसे कई दौर की पूछताछ हो सकती है  

64,257 लोगों ने किया काले धन का खुलासा.

Related News