प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियो के लिए भारत की अर्थव्यवस्था से वाकिफ होना बेहद ज़रूरी है. जिसका ज्ञान ज़्यादातर विधार्थियो को नहीं होता है, तो आज हम भारत की अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर के बारे में आपको बतांएगे - 

निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ? (A) ए. टी. एम. (B) कागजी नोट (C) चेक (D) ड्राफ्ट उत्तर- ए. टी. एम.

किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ? (A) क्राउथर (B) ट्रेस्कॉट (C) पीगू (D) मार्शल उत्तर- पीगू

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ? (A) 1985 (B) 1975 (C) 1990 (D) 2011 उत्तर - 1975 

सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ? (A) आर. जी. सरैया (B) मेक्लेगन (C) होरेश (D) चेम्सफोर्ड उत्तर- आर. जी. सरैया

भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ? (A) मुंबई (B) दिल्ली (C) पटना (D) बंगलोर उत्तर- मुंबई

गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ? (A) देशी बैंकर (B) महाजन (C) व्यापारी (D) सहकारी बैंक उत्तर- महाजन

भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ? (A) 1904 ई. (B) 1907 ई. (C) 1905 ई. (D) 1920 ई. उत्तर- 1904 ई.

इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ? (A) पटना (B) कानपुर (C) मुंबई (D) दिल्ली उत्तर-  मुंबई

आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ? (A) सेवा क्षेत्र (B) विज्ञान क्षेत्र (C) शिक्षा क्षेत्र (D) कृषि क्षेत्र उत्तर-  सेवा क्षेत्र

 राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ? (A) राजीव गाँधी (B) महात्मा गाँधी (C) इंदिरा गाँधी (D) जवाहरलाल नेहरू उत्तर- महात्मा गाँधी  

8 वी पास वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, सैलरी है 28000 रूपये

भारतीय सेना ने NCC के 54 पद पर निकाली भर्ती

'खुली आंखो से देखे गए सपने ही होते है पूरे' -डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम

Related News