बांस के पत्ते खाने से बढ़ती है लंबाई

बांस औषधीय गुणों की खान भी है. बांस को खाने के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है, इसका अचार बनाया जा सकता है जो सर्दी में काफी कारगर साबित होता है. इस बांस की कोपलों को खाने से बच्चों की लम्बाई बढ़ती है.इतना ही नहीं इस बांस में कैल्सियम भी खासी मात्रा में पाया जाता है. बांस की कोपलों को खाने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं.

बांस के फायदे -

1- बांस के थोड़े पत्तों के रस में चीनी डालकर पीने से पारा खा लेने वाले रोगी को लाभ मिलता है.

2- वंशलोचन का चूर्ण शहद के साथ मिलाकर देने से बच्चों की खांसी और सांस का रोग ठीक हो जाता है. बांस की गांठ को पानी में मिलाकर देने से भी लाभ होता है.

3-बांस की मुलायम पत्तियों का रस लगाने से आंख फड़कना बंद हो जाती है.

4- बांस के फूल के रस की 2-3 बूंदे रोजाना 3-4 बार कान में डालने से बहरेपन के रोग में धीरे-धीरे लाभ होने लगता है.

Related News