खोले अपनी तरक्की के द्वार

घर-गृहस्थी में रहते हुए कई बार कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जो देखने में बड़ी ही सहज और सरल लगती हैं परन्तु जिनकी वजह से उस घर में रहने वालों का भाग्य  बिगड़ जाता है.

1-घर में सुबह के समय कुछ देर के धार्मिक भजन या मंत्र आदि का उच्चारण करना चाहिए.यदि स्वयं के द्वारा जप संभव नहीं हो तो मोबाइल, डीवीडी प्लेयर आदि में मंत्र की ऑडियो सीडी चला दें.इससे घर में आने वाले संकट टलते हैं।

2-घर के मेन दरवाजे पर कभी भी कूड़ादान नहीं रखना चाहिए.इससे पड़ौसियों से दुश्मनी हो जाती है।

3-महीने में एक बार घर में मिश्री युक्त खीर बनानी चाहिए तथा परिवार सहित खानी चाहिए.इससे घर की दरिद्रता दूर होकर मां लक्ष्मी का वास होता है।

4-सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज नहीं दें.इससे घर की सुख-समृद्धि समाप्त जाती है।

5-महीने में एक बार अपने ऑफिस में कुछ न कुछ मिठाई अवश्य ले जानी चाहिए.इसे अपने साथियों तथा अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर खाना चाहिए, इससे ऑफिस में तरक्की का मार्ग खुलता है।

 

Related News