हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

शिमला : हिमाचल प्रदेश में आज (गुरुवार) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके सुबह करीब साढ़े छह बजे आए इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और अफरातफरी मच गई. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. भूकंप के झटकों के तुरंत बाद ही लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि तीव्रता कम होने से अभी तक किसी तरह के किसी भी नुकसान कि खबर नहीं है.

भूकंप का केंद्र 31.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.0 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा. हालांकि भूकंप से कहीं भी नुकसान की खबर नहीं है. 

बता दें कि भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश देश के अतिसंवेदनशील राज्यों में से एक है. यह सिसमिक जोन-5 में आता है. राज्य में पिछले कुछ समय से कई बार भूकंप के हल्के झटके आ रहे हैं. इस साल 20 अगस्त को भी मंडी में 4 रिएक्टर की तीव्रता का भूकंप आया था.

Related News