USGS : इक्वाडोर में फिर भूकम्प

क्विटो: यहाँ प्रकृति ने एक बार फिर अपना कहर ढाया है और इक्वाडोर में बुधवार को एक बार फिर 6.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। बीते महीने भी यहां 7.8 तीव्रता का खतरनाक भूकंप आया था जो कई जिंदगी साथ में ले गया था, यहाँ के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार भूकंप के बाद सुनामी की कोई आशंका नहीं है।

राष्ट्रीय भौगोलिक संस्थान (इक्वाडोर) ने कहा कि भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार देर रात 2:57 बजे देश के पश्चिमी हिस्से मनाबी क्षेत्र में महसूस किया गया। पिछले महीने भूकंप में करीब 660 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप सतह से 32 किलोमीटर नीचे था जिससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Related News