फिर भूकंप से हिले नेपाल और बिहार

पटना/बिहार: अभी लोग नेपाल में आये भूकंप को भूले ही नहीं है, अभी भी खौफ में है डर रहे है, इसी बीच खबर मिली है कि नेपाल में आज फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किये गए है, शनिवार को शाम 5.01 बजे नेपाल  में भूकंप के झटके महसूस किए गए, नेपाल के रामेछाप जिले से 24 किलोमीटर उत्तर में शनिवार को आए भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर अंदर रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 बताई जा रही है।

आज आये भूकंप का असर थोड़ा भारत पर भी पड़ा है, लेकिन सबसे ज्यादा असर बिहार पर पड़ा है यहाँ के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 दर्ज की गई। पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर में घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, एक महीने में यह भूकंप का तीसरा झटका था। भूकंप का पहला झटका 25 अप्रैल को आया था। इसका केंद्र नेपाल था। इसमें नेपाल के हजारों लोगों की मौत हो गई थी। बिहार में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, भूकंप का दूसरा झटका 12 मई को आया था। इसका केंद्र भी नेपाल ही रहा, तीसरा झटका आज आया है।

Related News