एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत

काठमांडू​ : नेपाल में भूकंप के झटके थमने का नाम ही नहीं ले रहे है यहाँ आज सुबह फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल की राजधानी काठमांडू और सिंधुपालचौक में सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच भूकम्प के चार झटके आ चुके है, जिससे लोगों मे दहशत का माहौल बन गया है और लोग सुबह घरों से बाहर निकल कर सड़को पर आ गए। भूकंप का केंद्र काठमांडू और सिन्धुपालचौक हैं।

इन भूकंप के झटकों में से दो झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5 जबकि दो झटकों की 4 दर्ज की गई।भूकम्प के एक खटके का केन्द्र काठमांडू तथा बाकी तीन का केंद्र सिन्धुपालचौक  रहा। गौरतलब है कि इससे पहले 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में भयंकर तबाही मचाई थी। उसके बाद से नेपाल में लगातार भूकंप के खटके महसूस किए जा रहे है।

Related News