दिल्ली-NCR और प. बंगाल में भूकंप के झटके

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली-NCR में देर रात करीब 1:40 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दिल्ली-NCR था. इसके अलावा पश्‍चिम बंगाल में भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-NCR में रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई. हालांकि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इसको लेकर लोगों में दहशत बनी हुई है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके सुबह करीब साढ़े छह बजे आए थे इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और अफरातफरी मच गई थी. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी .

भूकंप के झटकों के तुरंत बाद ही लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि तीव्रता कम होने से अभी तक किसी तरह के नुकसान कि खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र 31.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.0 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. हालांकि भूकंप से कहीं भी नुकसान नहीं हुआ था.

Related News