पश्चिम बंगाल : भूकंप ने रोकी मेट्रो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुर्शिदाबाद, दुर्गापुर, सिलिगुड़ी, कोलकाता और दूसरे स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद कोलकाता में मेट्रो सेवा रोक दी गई।

कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, "नेपाल में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमानी पर 7.4 मापी गई। पश्चिम बंगाल में जो झटके महसूस किए गए वे नेपाल की तुलना में कमजोर थे। अभी और भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं।"

अपराह्न् 12.35 बजे आए भूकंप के झटके के बाद कार्यालयों और घरों में लोगों में घबराहट पैदा हो गई और भागमभाग में कई लोग सीढ़ियों से गिर गए। कई स्थानों पर संचार व्यवस्था भी बाधित हुई।

Related News