फिर थर्राया ताइवान

ताइपे : ताइवान के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप का अनुभव हुआ। इन क्षेत्रों में भूकंप की तीव्रता 5.8 रही। रिक्टर स्कैल से इसका मापन हुआ। हालांकि अभी तक किसी के भी जान-माल के नुकसान का अनुमान नहीं है। ताइवान की यीलान काउंटी से 19.7 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में प्रातः 11.17 बजे भूकंप के झटकों का अनुभव किया गया। भूकंप का केंद्र करीब 17.5 किलोमीटर की गहराई में था। 

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि यीलान काउंटी में भूकंप की तीव्रता 6 दर्ज की गई। दूसरी ओर यीलान शहर, न्यू ताइपे क वुफेंगशान, हुआलिएन हेपिंग, ताओयुआन और सिन्चु काउंटी के जुडोंग टाउनशिप में भूकंप की तीव्रता 4 दर्ज की गई। ताइपे में भूकंप की तीव्रता 3 रही।

हालांकि इतनी तीव्रता पर जान - माल के नुकसान की कोई संभावना नहीं थी। उल्लेखनीय है कि ताइवान में पहले भी भूकंप आते रहे हैं। बीते वर्ष फरवरी माह में दक्षिणी ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। इस तरह का भूकंप आने से बहुमंजिला इमारत ढह गई। जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

Related News