पाकिस्तान में आया 5 तीव्रता का भूकंप

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उतरी-पूर्वी क्षेत्र के कई जिलों में शनिवार को मध्य स्तर का भूकंप आया। हांला कि इसमें जान माल के नुकसान की खबर नही आई है। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के अशकाशम इलाके से 13 किमी पश्चिम में था और यह जमीन से 90.7 किमी नीचे आया था।

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 5 बताई, जिसकी गहराई 80 किमी थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान- तजाकिस्तान सीमा के पास था। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि कहीं से भी किसी के भी हताहत होने की खबर नही आई है।

अफगान सीमा के पास कबायली इलाकों और चितरल, स्वात, अपर डीर, लोअर डीर, बुनेर और मलाकंद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग डर कर अपने मकानों से बाहर आ गए। पिछले वर्ष पाकिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें अफगान व पाकिस्तान के करीब 300 लोगों की जानें गई थी।

Related News