दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटके

नई दिल्ली : नेपाल में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हांलाकि दोपहर 2 बजे आया यह झटका हल्का था। भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता को नही मापा जा सका है। कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में पृथ्वी के भीतर की हलचल तेज हो गई है। 

26 दिसंबर की रात को भी दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर व उत्तर भारत समेत कई जगहों पर भूकंप आया था। उसका भी केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश ही था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (सीस्मोलॉजी) प्रभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 आंकी गई थी।

31 दिसंबर को मध्य नेपाल में भी भूकंप के झटके आए थे, जिसकी तीव्रता 4.2 थी। इससे पहले 15 दिसंबर को बिहार-झारखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसमें किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नही हुआ है।

Related News