काठमांडू में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

काठमांडू : नेपाल में इस साल भी प्राकृतिक आपदा के मामले में अच्छे संकेत नहीं है। बुधवार की देर रात को नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 10.13 बजे भूकंप के झटके आए, जिसकी तीव्रता कम थी। झटके से सहमे लोग सड़कों पर आ गए। पिछले शुक्रवार को भी रात के करीब 10.05 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए थे, तब 15 लोग घायल हो गए थे।

तब भारत के समस्तीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। समस्तीपुर के साथ ही रक्सौल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा और बेतिया में भी भूकंप आए थे।

2016 की शुरुआत से ही नेपाल में भूकंप के झटके रह-रह कर आ रहे है और लोगों की जानें जा रही है। पिछले साल अप्रैल में आए भयंकर और विनाशकारी भूकंप में 7500 से अधिक लोगों की जानें चली गई थी।

Related News