भूकंप के कारण कोच्चि में हड़कम्प

कोच्चि : केरल के शहर कोच्चि में मंगलवार को आए भूकंप में गगनचुंबी इमारतों में कार्यरत और रह रहे लोगों में खौफ का मंजर साफ देखा गया। ये लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद तेजी से बाहर भागे। केरल स्टेट हाउसिग बोर्ड (केएसएचबी) की नौ मंजिली इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि आज महसूस किए गए ये झटके 25 अप्रैल को आए भूकंप के समान ही थे।

केएसएचबी इमारत में स्थित सौर ऊर्जा न्यायिक आयोग के कार्यालय में कार्यरत एक वकील ने कहा, "मुझे लगा कि मेरा सिर घूम रहा है। मैं यहां 25 अप्रैल को भी था। यह वैसा ही अनुभव था।" आपदा प्रबंधन दल के अधिकारी शेखर कुरियाकोस ने कहा कि नेपाल भूकंप के बाद फ्रांस के वैज्ञानिकों के एक समूह ने वहां फिर जल्द ही भूकंप आने की भविष्यवाणी की है।

Related News