असम में भूकंप के जोरदार झटके

गुवाहाटी : असम और शेष पूर्वोत्तर भारत में आज सुबह मामूली तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. सुबह छह बज कर करीब 35 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई, भूकंप का केंद्र कोकराझार के नजदीक लगभग 10 किमी की गहराई पर , 26.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 90.1 डिग्री देशान्तर में था. इस भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह की हानि होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

भारतीय मौसम विभाग ने भी झटके को कम तीव्रता का बताया है. पुलिस ने जानकारी दी कि भूकंप की वजह से दरवाजों और खिड़कियों में खड़खड़ाहट होने लगी और लोग बचाव के लिए अपने घरों से बहार निकल आये.  उन्होंने जानकारी दी कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना  नहीं प्राप्त हुई है.

Related News