कल रात थर्राया असम

गुवाहाटी : शुक्रवार देर रात को असम में 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जन धन की हानि नहीं हुई है और नहीं ऐसी प्रकार की कोई खबर सामने आई है। यह भूकम के झटके रात करीब 10:20 बजे महसूस किए गए है ।

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (मौसम विभाग) के अधिकारियों द्वारा दी गई इस जानकारी के अनुसार असम में आये मामूली तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र चिरांग था।

Related News