अफगानिस्तान में भूकम्प, दिल्ली सहित उत्तरी भारत और पाकिस्तान को हिलाया

उत्तरी अफगानिस्तान में 6.5 तीव्रता का भूकम्प आने के बाद दिल्ली में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए. दिल्ली में यह भूकम्प सुबह12:50 पर महसूस किए गए. दिल्ली में आये यह झटके 30 सेकण्ड तक चले. 

सूत्रों के अनुसार श्रीनगर और कश्मीर में भी इन झटकों को महसूस किया गया. इन भकंप के झटको का सिलसिला हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी जारी रहा. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वहां के भूकम्प की तीव्रता 6.9 मापी गई हैं. 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कहीं भी किसी भी प्रकार की जान या माल की गंभीर हानि नहीं हुई हैं. भूकम्प के आने के कुछ मिनट बाद ही ट्वीटर पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. कई लोगो के अनुसार यह झटके काफी जोरदार थे, जिसके चलते घरों के पंखे, झूमर हिलाने लगे और दीवारों पर रखे सामन भी गिर गए.

Related News