रोम और मध्य इटली में भूकंप से दहशत, सड़को पर मची भगदड़

नई दिल्ली : रोम और मध्य इटली में तक़रीबन आधी रात जब लोग अपने घरो में सो रहे थे तब भूकंप ने दहशत मचाई , रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 नपी गयी. अभी तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की सुचना नही है, लेकिन सरकारी आरएआई रेडियो ने कहा कि स्थानीय समय के मुताबिक रात तक़रीबन 3.30 बजे भूकंप आने पर मध्य अंब्रिया और ला मार्च क्षेत्रों में लोग सड़कों पर दौड़ते नजर आए.

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने इसकी तीव्रता 6.1 बताई और कहा है कि इसका केंद्र रोम के पूर्वोत्तर में राइती के पास था. वही यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 6.2 बताई है. भूकंप के झटके मध्य रोम में महसूस किए गए. शहर के ऐतिहासिक केंद्र में स्थित मकानों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए.

भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया. हर कोई अपने परिजनों से संपर्क करते दिखाई दे रहा था. अपने चित परिचितों से फ़ोन पर संपर्क किया जा रहा था. फ़िलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है और न ही आधिकारिक रूप से किसी जानहानि के  बारे में जानकारी मिली है.

Related News