भूकंप से दहला भारत-म्यांमार क्षेत्र

नई दिल्ली : म्यांमार-भारत क्षेत्र में मंगलवार प्रातः 7.11 बजे रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आ गया। इस मामले में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि भूकंप के कारण क्षेत्र दहल गया। इस क्षेत्र में भूकंप आने का असर दिल्ली तक भी देखने को मिला।

हालांकि भूकंप से जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर इस भूकंप को काफी तीव्रता वाला माना गया। भूकंप आने के बाद क्षेत्रवासी दहल उठे और सुरक्षित क्षेत्रों की ओर भाग निकले।

इसके अलावा मंगलवार सुबह असम के कर्बी एंगलांग क्षेत्र में भी 3.1 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के झटके गुवाहाटी तक महसूस किए गए। म्यामार में भी यंगून में लोगों में भूकंप के चलते दहशत फैल गई।

यह मोबाइल एप भूकम्प आने से पहले करेगा अलर्ट

भूकंप से दहली धरती, महेंद्रगढ़ बना केंद्र

Related News