दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में लगे भूकंप के झटके

नई दिल्ली : एक बार फिर दिल्ली कंपकंपा उठी। भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किए गए दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग घबरा उठे और अपने दफ्तर खाली कर बाहर निकल आए। इस दौरान कई समाचार चैनलों के दफ्तरों में भी हड़कंप मच गया। कर्मचारियों को स्टूडियो से बाहर निकाला गया। तो दूसरी ओर वहां लगे बोर्ड, एलईडी हिलने लगे। इस दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा को भी रोक दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.5 आंकी जा रही है। ख़बर के अनुसार भूकम्प का केंद्र हिन्दुकुश पर्वत रहा। यह बात सामने आई है कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग तेजी से सुरक्षित स्थानों और खाली मैदानों में पहुंच गए।

इस दौरान वाहन चला रहे लोग भी अपने वाहनों को मैदानों में पार्क कर खड़े हो गए। कुछ वाहनों में ही रूक गए। उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल 2015 के बाद से ही दिल्ली, एनसीआर और पूरे उत्तरभारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

Related News