पुनर्मतदान के दौरान हिंसा, बम और गोलिया बरसे

महनार: राज्य के महनार में पंचायत चुनाव के अंतर्गत अनियमितता के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को रद्द कर पुनर्मतदान कराया. जिसमे कुछ असमाजिक तत्वों ने तदान केंद्र पर जम कर बम चलाये और गोलियां बरसाई.

जानकारी के अनुसार, रमस्तपुर पंचायत की बूथ संख्या 53-54 पर पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं को धमकाने के लिए उपद्रवियों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलायीं एवं लगभग एक दर्जन बमों के धमाके किये. रास्ते पगडंडी एवं दूरी होने के कारण पुलिस उन लोगों को पकड़ने में विफल रही. 

घटना के बाद एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा एवं अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में एक प्रत्याशी की ईंट चिमनी पर छापेमारी कर दो मोटरसाइकिलें बरामद की तथा एक मुंशी को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी. गौरतलब है की इसी 54 नंबर बूथ पर संपन्न हुए 2 मई के मतदान के पूर्व असामाजिक तत्वों ने गोली चला कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी.  

Related News