शेयर बाज़ार की सुस्त शुरुआत

नई दिल्ली : वैश्विक बाज़ारों से मिलेजुले संकेतों के कारण आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई . सेंसेक्स में तेज़ी तो निफ़्टी में गिरावट देखी गई.कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 47.11 अंक यानी 0.14 फीसदी बढ़कर 33,987.55 पर और निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.06 फीसदी गिरकर 10,410.65 पर खुला.

बता दें कि आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी तक गिरा है.बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में भी गिरावट दिखाई दे रही है.

उल्लेखनीय है कि कारोबार के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ़्टी में मिला-जुला कारोबार देखा गया. सुबह 10 :23 बजे जहाँ सेंसेक्स 29 अंकों की तेज़ी के साथ 33970 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 10411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई के भी हालात रहे.बीएसई 29 अंकों की तेज़ी के साथ 33970 पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 5 अंकों की गिरावट के साथ 10411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

तेल उत्पादक देशों को पीएम मोदी की खरी -खरी

आम्रपाली ग्रुप से सुप्रीम कोर्ट के तीखे सवाल

 

Related News