घरवालों की लापरवाही के चलते, दशवें माले से गिरी बच्ची

गाजियाबाद: घरवालों की लापरवाही के चलते उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. घर की बालकनी से एक चार साल की बच्ची दशवें माले से नीचे झांक रही थी, तभी बच्ची का संतुलन बिगड़ा और कुछ सेकंड के अंतराल में बच्ची नीचे गिर गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मामला इंदिरापुरम के जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसाइटी का है. बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ब्यूटीपार्लर चलाती है. जोकि सुबह ही घर से निकल गई. मृतक बच्ची की बहन ट्यूशन पढ़ने चली गई. जब यह हादसा हुआ तब बच्ची घर पर अकेली थी. बच्ची की ऊंचाई से गिरते ही हड़कंप मच गया.

वैसे तो देश में इस तरह के मामले कोई असाधारण नहीं है. ऐसे कई मामलो में घर वालों की लापरवाही के चलते बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला बीते वर्ष मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था जहाँ घर के मेंबर के द्वारा लापरवाही के चलते चौथे माले से बच्चा हाथ से छूट गया था जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत गई थी.

खंडवा में महिला प्रोफ़ेसर की दिनदहाड़े हत्या

राजेन्द्र सिंह नामदेव को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता

दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन हेरोइन' सफल

 

Related News