बाढ़ के चलते अब तक 60 की मौत, 29 लाख आबादी प्रभावित : बिहार

पटना: बिहार में जारी भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से अब तक 60 लोगों की मौत हो गई. वही इससे  29 लाख आबादी प्रभावित हो गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ़ के कारण अब तक कुल 60 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें पूर्णिया में 24, कटिहार में 15, सुपौल में 8, किशनगंज में 5, मधेपुरा में 4, गोपालगंज में 2 एवं अररिया एवं सहरसा 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार में गंगा नदी भागलपुर जिला के कहलगांव में, घाघरा नदी सीवान जिला के बरौली और गंगपुर-सिसवन में, बागमति नदी बेनिबाद में, कोसी नदी खगड़िया जिला के बालतारा एवं कटिहार जिला के कुरसैला में तथा महानंदा नदी कटिहार जिला के झावा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बिहार में बाढ़ के कारण प्रदेश के 12 जिलों पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, सुपौल, सहरसा, कटिहार, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण के 68 प्रखंडों के 2220 गांवों की कुल 29 लाख आबादी बेघर हो गयी है.

Related News