दुनिया के सबसे बड़े इनडोर मनोरंजन पार्क का जल्द होगा शुभारंभ

दुबई: सऊदी अरब के शहर दुबई में 15 अगस्त से दुनिया के सबसे बड़े इनडोर मनोरंजन पार्क की शुरुवात होने जा रही है, अधिकारी 'आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर' पार्क में रोज़ाना 30 हज़ार दर्शक पहुंचने की उम्मीद जाता रहे है, यह पार्क वर्ष 2014 में खोलने की तैयारी थी.

पार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेनार्ड एफ. ओटो ने बताया की, "पार्क 96 फीसदी तैयार किया जा चूका है, इस पार्क में 15 फुटबॉल के मैदान समां सकते है, पार्क को कुल एक अरब डॉलर में तैयार किया गया हा, सोमवार से पार्क की टिकट बिक्री शुरू कर दी जाएगी'

इस पार्क से दुबई में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, पिछले वर्ष दुबई में 1.42 करोड़ पर्यटक पहुंचे थे, जो की 2014 से 7.5 फीसदी अधिक है.  

Related News