कैसे बचाये DSLR कैमरे को धूल से

नई दिल्ली : अगर आपके पास DSLR कैमरा है तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है की लैंस का रख रखाव कैसे करना चाहिए जिससे ज्यादा समय तक लैन्स सर्विस दे | कैमरे का सबसे सेंसिटिव भाग लेंस ही होता है जैसे हमारी आँख की पुतली होती है | कैमरे के लेंस का सबसे बड़ा दुश्मन होता है धूल और इसके कण |

धूल जम जाने के कारण कैमरे का लैंज़ आटोमैटिक तरीकोे के साथ खुल नहीं पाता। ऐसे में आप लेंस को जोर लगा कर जबरदस्ती से खोलने की कोशिश बिल्कुल भी न करें। जब आपके कैमरे का लेंस फस जाये तो सबसे पहले कैमरे की बैटरी को बहार निकाल दे क्योंकि पावर के कारन लेंस पर जोर पद सकता है | साथ ही लेंस निकालते समय कभी भी पॉवर के कारण वह क्रैक हो सकता है। लेंस को बाहर निकाल उस में जमी धूल को सॉफ्ट ब्रुश की मदद के साथ साफ़ करें। लेंस में धूल जाने से रोकने के लिए पतली सी शीट होती है क्योंकि हल्की सी भी धूल की रगड़ के कारण शीट ख़राब हो सकती है।

श्याओमी ने 24 घंटे में बेचे लगभग 1 मिलियन मोबाइल

Related News