आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है यह ड्रोन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके नए ड्रोन कैमरे को बनाया गया है. इस ड्रोन में 13MP का कैमरा दिया गया है. इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इस ड्रोन का निर्माण ज़ीरो ज़ीरो रोबोटिकस ने किया है. इसका नाम कम्पनी ने होवर कैमरा दिया है. इस ड्रोन का वजन 238 ग्राम है. इसमें यूजर्स को 32GB स्टोरेज भी मिलेगा. यह ड्रोन चेहरे को पहचान कर अच्छी सेल्फी लेने के लिए बनाया गया है.

इस ड्रोन में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. सरफेस से ऊँचा उड़ाने के लिए इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह सिस्टम को बताता है कि कितनी ऊंचाई पर जाना है. इससे 360 डिगरी पैनेरैमिक वीडियो शूट किये जा सकते है.

इसे कम्पनी ने पहले ग्लोबल मोबाइल इन्टरनेट कॉन्फ्रेंस 2016 में लॉन्च किया था. कम्पनी अपने इस ड्रोन को फाइनली सभी के लिए इस साल के आखरी में लॉन्च कर सकती है.

Related News