ड्राइवारों और कंडक्टरों की महिलाओं के साथ बढ़ती गुंडागर्दी

कर्नाटक: अगर आप रोजाना बस से ट्रेवल करते है तो यह तो आपको पता ही होगा की किस तरीके से रोज यात्रियों और बस कंडक्टर को छुट्टे रुपयों के लिए परेशानी होती है .कंडक्टर और यात्रियों के बीच कहासुनी हो जाती है.कभी कभी तो यह बहस तक न रहकर  ड्राइवर और महिला के बीच झगडे में तब्दील हो जाती है |

ऐसा ही एक मामला मैसूर शहर का है जहाँ एक महिला और ड्राइवर के बीच विवाद हुआ जिसके चलते ड्राइवर ने महिला को बस से धक्का दे दिया. दरअसल महिला ने ड्राइवर /कंडक्टर को 20 दिए जबकि किराया 8 रुपये था .महिला के उससे 12 रूपए वापस मागने पर ड्राइवर ने इंकार कर दिया .और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी थी . और ड्राइवर ने विवाद में महिला के साथ मारपीट की और उसे बस से फेंक दिया | 

इसके बाद महिला ने पुलिस थाने जाकर ड्राइवर के खिलाफ मारपीट और बस से फेंकने की शिकायत दर्ज करवाई .गौरतलब है की यह पूरी घटना 17 नवंबर को बस में ही बैठे एक पैसेंजर ने मोबाइल फ़ोन से रिकॉर्ड की थी.

Related News