पूर्व सांसद डाॅ. मोनाजिर को भाजपा से 6 वर्ष के लिए निकाला

पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद डाॅ. मोनाजिर हसन को पार्टी विरोधी बयानबाजी करने के चलते करीब 6 वर्ष के लिए भाजपा से निकाल दिया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे द्वारा घोषणा की गई और इस बारे में उन्होंने कहा कि मुनाजिर को 6 वर्ष के लिए पार्टी से दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें हटाए जाने की मांग भी पार्टी में की जा रही थी। 

उल्लेखनीय है कि मुनाजिर ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि बीजेपी सेक्युलर पार्टी नहीं है वे असहिष्णुता को लेकर भी बोल रहे थे। उनका बयान भाजपा के खिलाफ माना गया। उनके बयान का पार्टी में जमकर विरोध हुआ। कई सदस्यों ने उन्हें हटाने की मांग भी की।

उल्लेखनीय है कि मोनाजिर हसन जुलाई वर्ष 2014 में विभिन्न समर्थकों के साथ जेडीयू छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ गए। हसन द्वारा सत्तारूढ़ दल जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल के मध्य हुए समझौते के विरोध में जेडीयू से मोनाजिर ने त्यागपत्र दिया था और वे वर्ष 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे।  

Related News