गिरावट की वजह से एशियाई बाजारों पर बढ़ा बिकवाली का दबाव

अमेरिका के बाज़ारो में दबाव और कमजोर यूरोपीय बाजार के असर के कारण एशियाई बाजारों में भी गिरवाट जोर पकड़ने लगी है। कमोडिटी के प्राइस में आई गिरावट की वजह से एशियाई बाजारों पर बिकवाली का दबाव बढ़ते हुए देखा गया है। जापान का निक्केई 0.60 प्रतिशत से लुढक़र 19525 अंक के करीब कारोबार करते दिखा ।

वहीं हैंग सेंग 1.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22404 अंक के करीब व्यापर करते पाया गया । जबकि SGX निफ्टी 0.76 प्रतिशत से कम होकर 7870 अंकों के करीब व्यापर कर रहा है।

कोरियाई मार्केट का इंडेक्स कोस्पी 1.17 प्रतिशत से लुढक़र 2002 अंक के करीब व्यवसाय कर रहा है। ताइवान इंडेक्स लगभग 1.05 प्रतिशत गिरावट के साथ 8552 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Related News