दूरदर्शन सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला चैनल

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) की हल ही में जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार दूरदर्शन नेटवर्क का डी डी नेशनल चैनल  41 वे सप्तह में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल बनगया है. 51 मिनट का प्रति दर्शक औसत समय व्यतीत दर्ज करते हुए हिंदी जीईसी श्रेणी में सबसे आगे निकल गया है.

यहाँ अकड़ा बताता है की दर्शक बार बार चैनल बदलने के बजे एक ही चैनल पर लंबे समय तक इसे लगातार देखते है. चैनल की सकल दर्शक संख्या  41वे सप्तह में  4040.5 लाख रही. इस श्रेणी में कुल 15.35 करोड़ परिवारों में इसे देखा जाता है जिसमे ग्रामीण और शहरी परिवार दोनों बराबर शामिल है. 

Related News