भगवान और सरकार पर भरोसा न करें किसान : नितिन

महाराष्ट्र / अमरावती : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों को नसीहत दी है कि वे न तो भगवान पर भरोसा करें और न ही सरकार के भरोसे रहे। किसानों को चाहिये कि वह किसी के भरोसे न रहकर अपने जीवन में सुधार स्वयं के प्रयासों से करें। उन्होंने किसानों से कहा कि भगवान और सरकार उसी को मदद करते है, जो अपने प्रयासों को बेहतर ढंग से करते है, ऐसे में निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। 
केन्द्रीय मंत्री ने यह बात साइंस कोर ग्राउंड में कृषि विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है ही, सफलता के लिये नई प्रौद्योगिकी भी अपना चाहिये। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों के दुःख दर्द में हमेशा साथ है, इसलिये उन्हें चिंता की आवश्यकता नहीं है, बावजूद इसके नवीनतम प्रौद्योगिकी अपनाकर अपना जीवन वे स्वयं ही बदल सकते है।

Related News