बहते पानी और आग को ना रखे एक साथ

किचन का स्ट्रक्चर ऐसा होना चाहिए, जहां से पॉजिटिव एनर्जी का संचार पूरे घर में हो सके. इस तरह होने पर न सिर्फ किचन खुशहाल होगी, बल्कि यह खुशहाली पूरे घर में भी फैलेगी. 1-रेफ्रिजरेटर को रसोईघर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है.

2-सिंक और बेसिन चूल्हे के स्थान से कुछ दूरी पर होने चाहिए. बहता पानी और आग दोनों एक-दूसरे के विरोधी हैं, इसलिए इन्हें पास या एक ही दिशा में न रखें.

3-किचन में एक या दो खिड़की जरूर होनी चाहिए. एग्जॉस्ट भी होना चाहिए और इसे पूर्व दिशा में लगवाएं तो बेहतर है.

4-किचन में एक या दो खिड़की जरूर होनी चाहिए. एग्जॉस्ट भी होना चाहिए और इसे पूर्व दिशा में लगवाएं तो बेहतर है.

5-केबिनेट लगवाने के लिए पश्चिमी दीवार सबसे अच्छी है. पूर्वी दीवार पर केबिनेट नहीं लगवाएं.

6-दिशा का चयन अहम है. किचन के लिए दक्षिण-पूर्वी कोना सबसे अच्छा माना जाता है. यदि यह स्थान उपलब्ध होना संभव नहीं है तो उत्तर-पूर्व कोने का चयन करें.

Related News