घर में न लगाए बोन्साई के पौधे

घर चाहे छोटा हो या बड़ा, गांव में हो या शहर में बाउण्ड्री वॉल यानि चारदीवारी अवश्य बनाई जाती है. घर की बाउण्ड्री वॉल बनवाते समय बाउण्ड्री की नींव तो गहरी खुदवाएं. भवन निर्माण से पूर्व ही बाउण्ड्री वॉल की नींव भर देनी चाहिए ताकि नकारात्मक प्रभाव को भूखण्ड में आने से रोका जा सके. भवन की सीमा में आने वाली प्रत्येक वस्तु घर के वास्तु को प्रभावित करती है. इसके कई नकारात्मक व सकारात्मक प्रभाव भी होते हैं. घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाए गए पेड़-पौधे भी घर के वास्तु को प्रभावित करते हैं.

1-बोनसाई पौधे भी घर में तैयार नहीं करने चाहिए और न ही बाहर से लाकर लगाने चाहिए. बोनसाई पौधे घर वालों का विकास रोकते हैं.

2-शयन कक्ष में पौधे नहीं लगाने चाहिएं. डाइनिंग व ड्रॉइंग रूम में गमले रखे जा सकते हैं.

3-यदि किसी दीवार में पीपल उग आए तो उसे पूजा करके हटाते हुए गमले में लगा देना चाहिए. पीपल को बृहस्पति गृह का कारक माना जाता है.

यहाँ दर्शन करने से होती है संतान की प्राप्ति

Related News