मैं शक्तिशाली नहीं हूं, मैं अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा हूंः ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार बनकर उभरे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो खुद को शक्तिशाली नहीं मानते और वो अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा मतलब है कि मैं खुद को अन्य लोगों की तरह एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता हूं जो अस्तित्व के लिए लड़ रहा है।

मैं खुद को इसी तरह से देखता हूँ. एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अब मैं स्वंय को कुछ हद तक एक दूत के रुप में देखता हूँ. बीती रात एक शो में बात करते हुए ट्रंप ने खुद के बारे में ये बातें कही. उनके साथ उनका बेटा डोनाल्ड ट्रंपु जूनियर भी मौजूद थे।

जूनियर ट्रंप ने अपने पिता के प्रचार अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि "उन्होने आम लोगों के मुद्दों को उठाया है. बता दें कि ट्रंप के बारे में व्हाइट हाउस से कई बार बयान दिए जा चुके है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बीते दिनों कहा था कि इस चुनाव में इतना कुछ दाव पर लगा है कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।

Related News