उत्तर कोरिया पर ट्रंप ने जताया ऐतराज

वाॅशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा राॅकेट इंजन के परीक्षण के बाद अमेरिका ने कड़ी आपत्ती जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आंखे तरेरते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन गलत तरह से कार्य कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के अपने आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ उत्तर कोरिया के मसले पर चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने उत्तर कोरिया के रूख को बेहद गलत बताया। इस दौरान उनहोंने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर जो बैठक आयोजित की गई व्हाईट हाउस ने संक्षिप्त बयान में कहा कि ट्रंप ने चीन को लेकर भी चर्चा की। सोल का कहना था कि मिसाइल दागने का उद्देश्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की प्रतिक्रिया को जांचना था। सोल द्वारा यह भी कहा गया कि उन्होंने पूर्वी सागर में मिसाईल दागी गई थी। उनका कहना था कि अब वे अपने डेटा का ध्यान रखने के लिए गहराई से अध्ययन कर रहे हैं।

Related News