सावन के महीने में भूल कर भी ना करे ये चीजे

हमारे शास्त्रों में बताया गया है की जो लोग सावन के पवित्र महीने में शिवजी की पूजा करते है उनके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते है.पर कुछ काम ऐसे भी है जिनको सावन के महीने में करने से शिवजी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है.आज हम आपको ऐसे ही कुछ कामो के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे सावन के महीने में करना अच्छा नहीं माना गया है.

1-लोग अक्सर पूजा पाठ में भगवान् को हल्दी का तिलक करते है,पर शिवजी की पूजा करते समय इस बात का ख़ास ख्याल रखे की उनकी पूजा में हल्दी का उपयोग बिलकुल ना करे,ऐसा करने से शिवजी नाराज हो जाते है.

2-सावन के महीने में बैगन खाना भी अच्छा नहीं माना जाता है.शास्त्रों में बैगन को अशुद्ध माना गया है क्योकि इसमें कीड़े लगते है.

3-शिव जी की पूजा करते समय मन में किसी भी प्रकार के बुरे विचारो को नहीं लाना चाहिए.

4-सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद शिवजी की पूजा करे,क्योकि देर से की गयी पूजा का फल हमें नहीं मिलता है.

5-अगर आप मांसाहारी है तो सावन के पुरे महीने में नॉनवेज का सेवन ना करे.अगर आप सावन के महीने में नॉनवेज का सेवन करेंगे तो आपको जीव हत्या का पाप लगेगा.

 

इन चीजों को करने से आ सकती है घर में दरिद्रता

लौंग खाने से भी दूर हो सकता है शनिदोष

हल्दी की एक गाँठ दिला सकती है आपको नौकरी में तरक्की

 

Related News